¡Sorpréndeme!

मंच पर ही रोने लगे पूर्व विधायक

2019-04-15 598 Dailymotion

पलवल. पलवल के गांव औरंगाबाद में रविवार को सीएम मनोहर लाल ने विजय संकल्प रैली की। हसनपुर (अब होडल) के पूर्व भाजपा विधायक रामरतन को रैली में बोलने का मौका नहीं मिला तो वे मंच पर ही रोने लगे। वे गले में पड़े भाजपा के पटके से बार-बार आंसू पोंछते नजर आए।